By Aajtak.in

1 September 2023

Jokes In Hindi

छात्र ने स्कूल के दिनों को कुछ यूं किया याद,  मुर्गा हम बनते थे और..

कमाल के दिन थे वो भी मैडम मुर्गा हमें बनातीं थीं और एग्जाम में अंडे खुद देतीं थीं..

हसबैंड-आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन-बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे. पत्नी-हमारे यहां भैंस का दूध आता है नागिन का नहीं..

राहुल तुम भीख क्यों मांगते हो...यह बुरा काम है.  भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है? राहुल- नहीं... भिखारी- फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि यह बुरा काम है.

लड़की- आटा देना भईया.  दुकानदार- हमारे पास पतंजलि का है बेटा.  लड़की- मुझे आशीर्वाद चाहिए.  दुकानदार- सदा सुखी रहो बेटा...

पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो? पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है... गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं.

चिंटू- चैलेंज करता हूं कि मैं कुतुब मीनार को सिर पर रखकर मुंबई ले जा सकता हूं.  मीडिया वाले तुरंत वहां आ गए और पूछा... तुम करके दिखाओ.  चिंटू- बस आप लोगों मे से कोई कुतुब मीनार उठाकर मेरे सिर पर रख दें.