27 Dec 2023

जब मोनू ने पूछा- आगे बढ़ने के लिए मैं क्या करूं? मां ने दिया ये मुंहतोड़ जवाब

मोनू (अपनी मां से)- मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं? मां- पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़.

पहला दोस्त- क्या कर रहे हो भाई? दूसरा दोस्त- खा रहा हूं भाई. पहला दोस्त- अकेले-अकेले? दूसरा दोस्त- अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले.

टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है. शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो. टीटू- क्यों? शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

टीचर- अगर रात में मच्‍छर काटे तो क्‍या करना चाहिए? स्‍टूडेंट- चुपचाप कंबल ओढ़कर सो ही जाना चाहिए क्‍योंकि आप रजनीकांत तो हैं नहीं जो मच्‍छर से सॉरी बुलवा लेंगे.

राजू को फांसी की सजा सुनाई गई. जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश? राजू- हमारी जगह तुम लटक जाओ.

दुकानदार- बताइए जनाब क्या चाहिए ? राहुल- अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए. दुकानदार- यहीं खाओगे या पैक कर दूं

अंकल- बेटा क्या करते हो? लड़का- नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं अंकल- सोशल वर्कर हो? लड़का- नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं.