4 Mar 2024

जब गप्पू ने पूछा- जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं? मां ने दिया ये मुंहतोड़ जवाब

गप्पू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं? मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...!!!

पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई? दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...! पहला दोस्त - अकेले-अकेले...? दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!!!

बंटू : वह कौन सी शक्ति थी, जिसने तुम्हें अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद पैचअप करने को मजबूर किया? शानू : जल-शक्ति बंटू : मतलब ? शानू : मैं उसके आंसू सहन नहीं कर सका

बच्चे ने घबराकर पूछा : दादाजी…. ये आप लोग क्या कर रहे हो….???? दादाजी बोले : बेटा ये सब Whatsapp रोग से ग्रसित है, तू Market में नया है ना इसलिये तुझे “Forward” कर रहे हैं!

पति- मैं दोबारा शादी करूंगा पत्नी- क्यों जी? क्या हुआ पति- क्यूंकि यार शादी वाली फोटो पे लाइक बहुत कम आये हैं पत्नी बेहोश...

ग्राहक – वैसे आपके होटल में सफाई बहुत ध्यानपूर्वक की जाती है मैनेजर ( खुश होकर ) – धन्यवाद ! आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ ग्राहक – ऐसा आभास जब हुआ ! किसी ने होटल में घुसते ही मेरी जेब की सफाई कर दी