1 Nov 2023

पत्नी- सुना है स्वर्ग में पति के साथ पत्नी को नहीं रहने देते, पति ने दिया मजेदार जवाब

पत्नी- सुना है स्वर्ग में पति के साथ पत्नी को नहीं रहने देते...!
पति- सही सुना है, इसलिए तो उस जगह को स्वर्ग कहते हैं...!

पत्नी- सुनो जी, आपके जन्मदिन के लिए बहुत अच्छे कपड़े ले लिए हैं.
पति- वाह लव यू, लाओ दिखाओ.
पत्नी- हां, अभी पहनकर आती हूं!

दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा.
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.

एक बच्चा परीक्षा में फेल हो गया.
बच्चे को समझाने के लिए पिता- कोई बात नहीं, तू शेर का बेटा है..
बच्चा- टीचर भी यही कहती हैं.
पिता- क्या कहती हैं तुम्हारी टीचर?
बच्चा- यही कि न जाने किस जानवर की औलाद है.
पिता बेहोश.

मां- बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा- पढ़ रहा हूं मां.
मां- शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- आपकी होने वाली बहू के SMS
दे थप्पड़ ही थप्पड़!

पत्नी - मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या?
पति - पता नहीं... मेरा तो तुम्हारे साथ पृथ्वी पर भी संभव नहीं है.
पत्नी को लगा झटका!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.