दर्जी की बात सुनकर लड़की हो गई बेहोश, चुटकुला पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
लड़की कुर्ती सिलवाने दर्जी के पास गई और बोली... भैया, कुर्ती में बाजू 'नेट' वाली लगाना दर्जी - 2G या 3G? लड़की बेहोश!
दोस्त - तेरी बीवी कुछ कहती नहीं, जब शाम को दारू पीकर घर जाता है...? चिंटू- कहती नहीं, बोलती है...! दोस्त- क्या...? चिंटू- बोलती है, कीड़े पड़ेंगे.. तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा...!
पत्नी (संजू से)- मुझे एक कुत्ता खरीदना है संजू- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है? पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं
प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है..
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.