30 Nov 2023

I Love You का आविष्कार कहां हुआ? टिल्लू का जवाब सुनकर हंसेंगे आप

एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया. पंडित- तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है. चिंटू- वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करूं.

टिल्लू मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया पहले सवाल का जवाब देते ही उसे भगा दिया गया... सवाल - सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है? टिल्लू - कार्टून नेटवर्क पहले ही सवाल के बाद टिल्लू को धक्के मारकर कंपनी से निकाला गया.

 बच्चा- पापा हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं? पापा- तुम्हें कैसे पता? बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है, उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

पति- जज साहिब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंक कर मारती है? जज- बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है. पति- पहले से ही जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.

टीचर- बताओ आई लव यू शब्द का आविष्कार कहां हुआ? टिल्लू- चाइना में... टीचर- वह कैसे? टिल्लू- इसमें चाइनीज चीज के ही गुण हैं, ना गारंटी...ना वारंटी.

औरतों का दिल सही मायनों में कब टूटता है? जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट मोहल्ले की काम वाली को पहने देखती हैं.

टीचर - बच्‍चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे, तुम लोग भी ऐसे बनो. छात्र - सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं.