28 September 2024

जब पत्नी ने बर्थडे पर मांगा एप्पल या ब्लैकबेरी फोन, पति का जवाब सुनकर लोट-पोट हो जाओगे आप

टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी? बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.....

एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा-बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं?
साधु (छोटे साधु से)- एक चटाई और लगा भाई के लिए....

बेटा (अपनी मां से)-  मम्मी आज मेरे दोस्त घर आ रहे हैं
प्लीज मेरे सारे खिलौने आपकी अलमारी में छुपा दो
मम्मी- क्यों, क्या तुम्हारे सारे दोस्त चोर हैं?
नहीं, वे अपनी चीजें पहचान लेंगे....

पत्नी- प्लीज इस बार मेरे बर्थडे पर मुझे एप्पल या ब्लैकबेरी दिला देना
पति- अरे तू ककड़ी और खीरा खा, सीजन इसी का चल रहा है...

आर्मी ट्रेनिंग के दौरान,अफसर ने पूछा- ये हाथ में क्या है?
सिंटू- सर, बन्दूक है
अफसर- ये बन्दूक नहीं, तुम्हारी इज़्ज़त है, शान है, ये तुम्हारी मां है मां
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रिंकू से पूछा- ये हाथ में क्या है
रिंकू- सर, ये सिंटू की मां है, उसकी इज़्ज़त है, उसकी शान है और हमारी मौसी है...

बॉस (कर्मचारी से)- क्या तुमको ब्रिटिश भाषा आती है कर्मचारी- हां बॉस- कुछ बोलकर दिखाओ कर्मचारी- डूगना लागान डेना पडे़गा बुवन बॉस कोमा में....

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.