पति ने पूछा-मैं मर गया तो दूसरी शादी करोगी? पत्नी ने दिया मजेदार जवाब
एक लड़का पार्क में पेड़ के पीछे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा था.
एक बूढ़ा आदमी पास से गुजरा और बोला- बेटे क्या यह हमारी संस्कृति है?
लड़का- नहीं अंकल, यह तो मल्होत्रा अंकल की टीना है, आप दूसरे पेड़ के पीछे चेक कीजिए शायद वहां हो.
पति-पत्नी दोनों मार्केट गए.वहां पति ने एक अनजान लड़की से कहा- हेलो!पत्नी गुस्से में- बताओ ये कौन थी?पति कुछ सोचकर- ओए चुपकर, अभी उसे भी बताना है कि तुम कौन हो?
पति- काम के लिए बाई रखें?
पत्नी- नहीं चाहिए.
पति- क्यों?
पत्नी- तुम्हारी आदतें मैं अच्छी तरह जानती हूं.. भूल गए, पहले मैं भी बाई ही थी.
पति- अगर मैं मर गया तो तुम दूसरी शादी करोगी?पत्नी- नहीं मैं अपनी बहन के साथ पूरी जिन्दगी रह लुंगी.पत्नी- अगर मैं मर गयी तो तुम दूसरी शादी करोगे?पति- मैं भी तुम्हारी बहनके साथ पूरी जिन्दगी रह लूंगा...
टीचर- बताओ सबसे नशीला पदार्थ कौन सा होता है?चिंटू- किताब है सर, साला खोलते ही नींद आ जाती है.
पहला दोस्त- यार मैं जिस लड़की को चाहता हूं, उसने मुझसे शादी नहीं की.
दूसरा दोस्त- तुमने उसे बताया कि तेरा चाचा करोड़पति है?
पहला दोस्त- हां मैंने बताया था.
दूसरा दोस्त- तो फिर?
पहला दोस्त- अब वो मेरी चाची है.