शिक्षक ने पूछा- रोने और सोने में क्या फर्क है? छात्र का जवाब पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट
शिक्षक- अच्छा बच्चों बताओ, रोने और सोने में क्या फर्क है?
गोलू- मेरे पिताजी कहते हैं, रोने से व्यापार बढ़ता है और सोने से पेट.
टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो? छात्र- हां टीचर- कैसे? छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.
टीचर- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो? छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता. मास्टर जी बेहोश.
शिक्षक- 'मेरे पापा काम पर गए हैं, इसका future tense बताओ ? छात्र- वो कल भी जायेंगे, किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए.
टीचर- कल हम गणित के सवाल हल करेंगे, अगर नहीं किए, तो मैं मुर्गा बनाऊंगा.
राजू- ठीक है मास्टर जी, मैं मुर्गा तो नहीं खाता, लेकिन आप मेरे लिए पनीर बना देना.
मास्टर जी- चिंटू, आज तुमने कौन-सा अच्छा काम किया है? चिंटू- एक आदमी की बस छूट गई थी, वो उसके पीछे भाग रहा था. मास्टर जी- तो क्या हुआ चिंटू- तो मैंने उनके पीछे अपना कुत्ता छोड़ दिया और कुत्ते के डर से वह तेज दौड़कर बस में चढ़ गए.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.