कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा? टीचर की बात का चप्पू ने दिया ये जवाब
शौंटी स्कूल में गधा लेकर आया.
टीचर - यह क्यों लेकर आए हो?
शौंटी- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है,
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए.
दोस्त - भाई तू कल बड़ा दुखी था.
टीटू- हां यार, कल बीवी 25,000 की साड़ी ले आई.
दोस्त - फिर आज खुश क्यों हो?
टीटू- आज वो तेरी बीवी को दिखाने गई है.
दोस्त के उड़ गए होश!
दुकानदार- कैसा सूट दिखाऊं?
महिला- पड़ोसन तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा.
एक बार टिल्लू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर - कौन सा ग्रुप है आपका?
टिल्लू- जी नादान परिंदे .
डॉक्टर - ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं, 'व्हाटसएप के कीड़े'!
बेटा- पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी- वो कैसे बेटा?
बेटा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी.
टीचर छात्रों से - कांटे भरे रास्तों पर आपका साथ कौन देगा?चप्पू - सर चप्पल.फिर क्या टीचर ने चप्पल से की चप्पू की जोरदार कुटाई.