By Aajtak.in

13 Sep 2023

Jokes In Hindi

Wife की अजब-गजब फुल फॉर्म, सुन खूब हंसेंगे आप

पत्नी- जरा किचन से नमक लेते आना. पति- यहां तो कहीं नमक नहीं है. पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो. एक काम ढंग से नहीं कर सकते, बस बहाने बनाते रहते हो. जिंदगी में कुछ तो काम करो. मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगा...इसलिए पहले ही ले आई थी. अब कोई बताए इसमें पति कहां गलत है.

भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं. उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई. एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं-बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है? एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो. बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी.

प्रोफेसर- क्या आप जानते है wife झगड़ालू क्यों होती है ? छात्र- क्योंकि इसका फुलफॉर्म है Without Information Fighting Everytime.

टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती ? मम्मी- वह कबसे परी हो गई ? टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं... मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी.

ट्रैफिक सिग्नल पर... बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में पूरा संसार दिखता है. बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं