By Aajtak.in

03 Oct 2023

Jokes In Hindi

कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता, टीचर के इस सवाल पर सचिन ने दिया मजेदार जवाब

चंटू- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया. मंटू- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना. चंटू- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.

टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?? सचिन - हां टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता? सचिन - मरा हुआ परिंदा.

एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई. पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है. पति- तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं. जहर के घूंट पीता हूं, जहर के.

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? मोनू भीड़ को हटाते हुए बोला. जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका बेटा हूं... रास्ता मिल गया और मोनू ने देखा तो एक बंदर मरा पड़ा था.

मेहमान - और बेटा, अब आगे यानी फ्यूचर में क्या करोगे? पिंटू - कुछ नहीं बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा, नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं.