जब मास्टर जी ने चिंटू से पूछा-भगवान कहां रहते हैं? मिला ये मजेदार जवाब...
मास्टर जी-चिंटू बताओ, भगवान कहां रहते हैं? चिंटू-हमारे घर के बाथरूम में. मास्टर जी-ये तुम्हें कैसे पता? चिंटू-मेरे पापा हर रोज नहाने जाते हैं, तो मां कहती है-हे भगवान, तुम अभी तक अंदर ही हो.
शिक्षक ने मिंटू का टिफिन खा लिया. शिक्षक- मिंटू, घर जाकर क्या कहोगे? मिंटू- यही कि एक जानवर ने मेरा टिफिन खा लिया.
टीचर- छोटू बताओ, बिजली कहां से आती है? छोटू- मामा के घर से. टीचर- वो कैसे? छोटू-जब भी बिजली जाती है, तो पापा कहते हैं- सालों ने फिर से बिजली काट दी.
एक तोता कार से टकरा गया, तो उसे कार वाले ने घर में लाकर एक पिंजरे में डाल दिया. जब तोते को होश आया, तो वो चिल्ला कर बोला- आईला! जेल..इसका मतलब वो कार वाला मर गया…
कसाई बकरे को लेकर जा रहा था बकरा चिल्ला रहा था. तभी भोलू ने पूछा- बकरा क्यों चिल्ला रहा है? कसाई- क्योंकि, मैं इसे काटने ले जा रहा हूं. भोलू- अच्छा फिर ठीक है. मुझे लगा आप इसे स्कूल ले जा रहे हैं.
किसी पहलवान ने मोहन को थप्पड़ मार दिया. मोहन- यह थप्पड़ गुस्से में मार दिया या मजाक-मजाक में? पहलवान- गुस्से में. मोहन- फिर ठीक है, क्योंकि मजाक मुझे पसंद नहीं है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.