मीकू- अगर तू किसी जंगल में हो और वहां शेर आ जाए, तो तू क्या करेगा?
पीकू- मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा.
मीकू- अगर वह वहां भी पहुंच जाए तो.
पीकू- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा.
मीकू- और अगर वह पानी में भी आ जाए तो?
पीकू- पहले यह बता कि शेर क्या तेरा रिश्तेदार है,
जो तू उसकी ही साइड लिए जा रहा है.