12 Feb 2025

महान व्यक्ति का मतलब क्या होता है? जवाब सुनकर टीचर की हो गई बोलती बंद!

टीचर- बच्‍चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
गप्‍पू- सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं.
टीचर की बोलती हो गई बंद!

एक लड़का बस में खड़ा था. ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा.
लड़की- बदतमीज, क्या कर रहे हो?
लड़का- ग्रेजुएशन और आप?

लड़की- सुबह से चक्कर से आ रहे हैं.
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है.
लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है.

मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं.

सोनू- डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर- लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो,
सोनू- उससे क्या होगा?
डॉक्टर-नहीं तो जल्दी ही मर जाओगे
सोनू- लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है?
सोनू- क्योंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.