टीचर ने पूजा-अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए? बच्चों ने दिया ये सॉलिड जवाब..
टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए? चिंटू- चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए. क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे.
टीचर (लड़के से)- काहे बे… कल स्कूल काहे नहीं आए? लड़का- काहे… कल जौ आये रहें… उनका कलेक्टर बना दिए हो का.
डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ.
मरीज- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है.
डॉक्टर- शराब पीते हो?
राजू- हां- हां बिल्कुल, पर छोटा पैक ही बनाना.
चिंटू ऑफिस में लेट पहुंचा. बॉस-कहां थे अब तक? चिंटू-गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था. बॉस- कल से टाइम से आना, नहीं तो खैर नहीं. चिंटू- ठीक है तो फिर अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना!
राजू जब भी कपड़े धोने लगता, तब बारिश हो जाती एक दिन धूप निकल आई तो राजू भागा-भागा सर्फ लेने गया, लेकिन रास्ते में ही बादल गरजने लगे. राजू आसमान को देखकर बोला- मैं तो नमकीन लेने जा रहा था!
पिता - पेपर कैसा गया? बेटा- पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था, चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया! पिता- और सवाल दो? बेटा- बस सिर्फ वो ही गलत हो गया... पिता ने अपना सिर पीट लिया
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.