02 August 2024

टीचर ने होमवर्क न करने पर कही मुर्गा बनाने की बात, गोलू का जवाब कर देगा लोटपोट

बैंक लूटने के बाद... 
डाकू- तुमने मुझे देखा 
कलर्क- हां 
डाकू ने कलर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा... 
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है.

टीचर- कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा
गोलू- सर, मुर्गा तो मैं नहीं खाता...मटर पनीर बना लेना.

एक लड़की की मौत हो गई-
यमराज-बेटी बता कहां जाएगी
नरक में या स्वर्ग में
लड़की- धरती से बस मेरा मोबाइल
और चार्जर मंगा दो
मैं तो कहीं भी रह लूंगी.
यमराज बेहोश 

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे? गोलू - पता नहीं मैडम टीचर- अगर तेरे पास 5 भटूरे हैं, और मैं 5 भटूरे तुझसे ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा?? गोलू- छोले.

मोनू सोने को जा रहा था तभी मिंकी- अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पे लगा दो ना मोनू- अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है. मिंकी- अरे आप टेंशन मत लो. मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है.

पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.