05 December 2024

टीचर ने कहा- ABCD सुनाओ, कुछ अक्षर बोलकर छात्र ने कही बड़ी मजेदार बात

पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था...
पति- तुम ब्यूटी पार्लर में 4000 का कबाड़ा करके आती हो, उसका क्या?
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर दिखूं इसलिए...
पति- पगली... मैं भी तो इसलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे.

टीचर- गोलू A B C D सुनाओ?
गोलू- A B C D...
टीचर- शाबाश और सुनाओ?
गोलू- और सब बढ़िया…. आप बताओ?
गोलू की बात सुनकर टीचर ने अपना सिर पकड़ लिया.

सेल्समेन- सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
सोनू- 'नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड़ प्यार नहीं करते हैं! 
आज पाउडर लगा देंगे तो कल परफ्यूम मांगेगा.'
सेल्समेन बेहोश !!!

दो मच्छर स्टडी कर रहे थे
पहला मच्छर- मैं तो आगे चलकर डॉक्टर बनूंगा।
दूसरा मच्छर- मैं तो आगे चलकर इंजीनियर बनूंगा..
इतने में आंटी ने मॉर्टिन जला दी.
दोनों मच्छर बोले- बुढ़िया ने सारा करियर खराब कर दिया..

पत्नी- यह कौन सा कानून है कि मैं ही तुम्हें खाना बना कर दूं..
पति: पूरी दुनिया का यही कानून है कि कैदी को खाना सरकार ही देती है.

मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे, इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है.
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.