लल्लू ने अंग्रेजी में बताई ट्यूशन न आने की वजह, पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप
लल्लू ने अंग्रेजी बोलने की ट्यूशन शुरू की. टीचर- कल तुम पढ़ने क्यों नहीं आए? लल्लू-वो कल हमारे यहां ब्युटीफुल ट्रेजेडी थी, इसलिए नहीं आया. टीचर- क्या? लल्लू- सर, सुन्दर काण्ड
भिखारी- ऐ भाई एक रुपया देदे, तीन दिन से भूखा हूं. व्यक्ति-तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..? भिखारी-वजन तौलूंगा, कितना घटा है..!!
एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था.. लड़की- क्या देख रहे हो? लड़का- देख रहा हूं कि अगर तुम मेरी मां होती तो मैं भी सुन्दर होता..!
गोलू गुस्से में रात भर मच्छर मारने के लिए उसके पीछे चप्पल लेकर भागता रहा और सुबह हो गई. फिर भी उसे मार न सका.
गोलू-चलो कोई बात नहीं, इसे मार तो नहीं पाया,
लेकिन इसे रात भर सोने भी नहीं दिया.
रिंकू ने जॉब के पहले दिन कंप्यूटर पर 11 घंटे काम किया.
बॉस- वाह, पहले ही दिन इतनी मेहनत. क्या-क्या काम किया, बताओ?
रिंकू-पता नहीं सर, कहां से खरीदा गया है ये कीबोर्ड.
इसमें ABCD आगे पीछे थी, तो वो सब सही किया है आज.
भोलू ने हजामत की दुकान खोली. एक ग्राहक शेव कराने आया. भोलू- मूंछ रखनी है? ग्राहक- हां. भोलू ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए- लो रख लो.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.