टीचर ने पूछा-'संगठन में शक्ति' का उदाहरण, जवाब सुन लोटपोट हो जाएंगे आप
टीचर- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो? छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता. मास्टर जी बेहोश.
लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
डॉक्टर - आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की - क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर - नहीं इनको काटना पड़ेगा.
लड़की - ओह! नो अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर - धीरज रखिए.
ईश्वर सब ठीक करेगा.
लड़की - अरे मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है और दुकान पर लिखा था- बिका माल वापस नहीं होगा.
बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा- ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?
टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो? छात्र- हां टीचर- कैसे? छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बब्लू- टीचर के लिए. डॉक्टर- पर क्यों? बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.
मंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं? पापा- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा? मंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो सब यही कहते हैं.. हे भगवान फिर आ गया.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.