4 प्लस 4 कैसे होते हैं 10, चुटकुला पढ़कर खूब हंसेंगे आप
सोनू- एक खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था.
मोनू- इसे बार-बार क्यों चूम रहे हो?
सोनू- ये लव लेटर है...
मोनू- पर ये तो खाली है.
सोनू- आजकल बोलचाल बन्द है...
आज तो चमत्कार हो गया मोनू...गोलू- क्या हुआ?मोलू- खीर का कटोरा मुंह से लगाया तो दूध पेट में और चावल कटोरी में ही रह गए.गोलू- ऐसा हुआ कैसे ?मोलू- जल्दी-जल्दी में मैं मास्क उतारना ही भूल गया!
टीचर- राजू... बताओ 4 और 4 कितने होते हैं ?
राजू- 10 होते हैं...
टीचर- 10 कैसे हुए ?
राजू- मैं बड़े दिलदार परिवार से हूं न इसलिए 2 अपनी ओर से डाले हैं.
दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
रामू- बताओ श्यामू कि दवा के एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट क्यों होती हैं?
श्यामू- मुझे लगता है कि इसका प्रचलन तब शुरू हुआ होगा जब रावण के सिर में दर्द हुआ होगा!
पापा- मैं आपका बहुत ध्यान रखता हूं...
पापा- हां ,मैं जानता हूं.
बेटा- आपने कहा था कि मैं 10वीं पास कर लूंगा तो आप बाइक दिलवाएंगे.
पापा- हां कहा था.
बेटा- मैंने आपके रुपये बचा लिए हैं .
पापा बेहोश!
चिंटू- आज मैं बाल बाल बचा.मिंटू- क्या हो गया था ?चिंटू- आज ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई, शुक्र है कि मैं पुल के नीचे खड़ा था