08 September 2024

सज-धज कर रेलवे स्टेशन क्यों पहुंची लड़की, जानकर पेट पकड़ लेंगे आप

बेटा- पापा ये साढू भाई का कौन सा रिश्ता है? पापा- जब दो अनजान व्यक्ति एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते है, तो आपस मे साढू कहलाते हैं.

टीचर- न्यूटन का नियम बताओ
स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ
स्टूडेंट- .... और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.

सोनू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 
मोनू - घरवाली
सोनू- मतलब? 
मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.

लड़की शॉल ओढ़ के डॉक्टर के पास गई लड़की-सुबह से चक्कर से आ रहे हैं डॉक्टर-तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है लड़की-अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है.

एक लड़की सजधज के रेलवे स्टेशन गई, लड़की- लोकल ट्रेन कितने बजे आएगी? स्टेशन मास्टर-10 बजे, लड़की-अच्छा, राजधानी ट्रेन कितने बजे आएगी? स्टेशन मास्टर-2 बजे, लड़की- अच्छा और ये मालगाड़ी कब आएगी? स्टेशन मास्टर- 2:30 बजे , क्यों ? जाना कहां है? लड़की-जाना कहीं नहीं बस रेल की पटरी पे सेल्फ़ी लेनी है.

एक फ्रस्टेटेड आदमी चिल्लाकर बोला: हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है.
उठा ले मुझे.
तभी भगवान ने यमदूत को भेजा...
यमदूत बोला: तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया.
आदमी: अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पे.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.