चिंटू की मम्मी भोलू की मम्मी से- पिछले तीन महीने से मेरा बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है.
भोलू की मम्मी- क्यों?
चिंटू की मम्मी- 3 महीने पहले चिंटू घर का रास्ता भूल गया था, तो मिसिंग लिखकर व्हाट्सएप ग्रूप पर फोटो और पता डाल दिया था. 15 मिनट में ये हमें मिल गया.
भोलू की मम्मी- तो अब क्या हो गया?
चिंटू की मम्मी- वो मैसेज अभी तक अलग-अलग ग्रुप में घूम रहा है और जैसे ही यह घर के बाहर जाता है, लोग इसे फिर घर पहुंचा देते हैं.