19 February 2025

चिंटू ने गणित के सावल का दिया ऐसा जवाब, सुनकर ठहाके लगाएंगे आप!

गणित के मास्टर जी पढ़ा रहे थे कि अगर 100 किलो = 1 टन है, तो 300 का कितना टन होगा?
चिंटू- टन टन टन.

पापा- यह कैसी माचिस लेकर आया है, सारी तीली जली हुई है?
मिंटू- पापा मैं तो सारी तीली चेक करके ही लाया हूं.

मास्टर जी- सबसे तेज उड़ने वाले पक्षी का नाम बताओ.
चिंटू- हाथी.
मास्टर जी- नालायक, तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं?
चिंटू- दाऊद के गैंग में शूटर हैं.
मास्टर जी- शाबाश! सभी बच्चे जवाब लिखो..हाथी.

मंटू जूस वाले से- जल्दी से जूस दो, लड़ाई होने वाली है. एक गिलास जूस पीने के बाद- एक और दो, लड़ाई होने वाली है. पांच गिलास जूस पिलाने के बाद जूस वाले ने पूछा- लड़ाई कब होगी? मंटू- जब आप पैसे मांगेंगे.

चिंटू की मम्मी भोलू की मम्मी से- पिछले तीन महीने से मेरा बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है. भोलू की मम्मी- क्यों? चिंटू की मम्मी- 3 महीने पहले चिंटू घर का रास्ता भूल गया था, तो मिसिंग लिखकर व्हाट्सएप ग्रूप पर फोटो और पता डाल दिया था. 15 मिनट में ये हमें मिल गया. भोलू की मम्मी- तो अब क्या हो गया? चिंटू की मम्मी- वो मैसेज अभी तक अलग-अलग ग्रुप में घूम रहा है और जैसे ही यह घर के बाहर जाता है, लोग इसे फिर घर पहुंचा देते हैं.

पिंकी ने मास्टर जी से शिकायत करते हुए कहा कि पूरी क्लास उसे बुआ कहती है. मास्टर जी- जो भी पिंकी को बुआ कहते हैं, सब खड़े हो जाओ. चिंटू को छोड़कर पूरी क्लास के बच्चे खड़े हो गए. मास्टर जी- शाबाश चिंटू! अब तुम बताओ सबको कि तुम इसे बुआ क्यों नहीं कहते हो. चिंटू- क्योंकि, मैं तो फूफाजी हूं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.