18 October 2024

भरी दोपहरी में जब ऑटो से निकल पड़ा भिखारी, चुटकुला पढ़कर हंस पड़ेंगे आप

भरी दोपहरी में, धूप में कुछ लोग बस की राह देख रहे थे
तभी एक भिखारी आया और सबसे 1-2 रुपये लिए ऑटो बुक करके निकल लिया!

टीचर - एक उपाय बताओ जिससे वन की कटाई रोकी जा सके
छात्र - हमें परीक्षाओं को रद्द करके कागज बचाना चाहिए.

टीटू बिजली की दुकान पर गया और,
दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना.
दुकानदार- भाई साहब, काले बल्ब का क्या करोगे?
टीटू- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोना है.

टैक्सीवाला-साहब, ब्रेक फेल हो गया है, गाड़ी रुक ही नहीं रही है
क्या करूं?
सवारी-पहले तू मीटर बंद कर दे...!

शादी के मंडप में दूल्हा रोमांटिक अंदाज में दूल्हन से बोला...मे आई किस यू डार्लिंग?
तो दुल्हन शर्माते हुए बोली- हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया,
आप तो फिर भी अपने हो...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.