20 November 2024

टिल्लू ने बताया सदाचार क्या होता है. जानकर लगाएंगे जोर के ठहाके!

टीचर- यह सदाचार क्या होता है? टिल्लू- जैसे आम का अचार होता है, वैसे ही सादा आचार होता है! बेहोश टीचर ने पकड़ा अपना सिर.

चीकू ने मीकू से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो? मीकू ने कहा- हां. चीकू- कैसे? मीकू- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.

टीचर राजू से- ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?
राजू- अगर बेहोश नहीं किया और
मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा.
टीचर बेहोश

सिक्योरिटी गार्ड से नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछा गया कि अंग्रेजी आती है? गार्ड का शांतिपूर्ण जवाब - क्यों चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?

लड़की- प्लेटफार्म पर ट्रेन कितने बजे आएगी,
स्टेशन मास्टर-10 बजे,
लड़की-अच्छा, राजधानी ट्रेन कितने बजे आएगी?
स्टेशन मास्टर-2 बजे,
लड़की-अच्छा और ये मालगाड़ी कब आएगी?
स्टेशन मास्टर-2:30 बजे , क्यों ?
जाना कहां है ?
लड़की- जाना कहीं नहीं बस रेल की पटरी पे सेल्फ़ी लेनी है.

पति अचानक से पत्नी को सुनाने लगा  
लोगों ने पूछा क्या हुआ भाई?
पति बोला- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए. मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है.
बीवी गुस्से में बोली- वो ताबीज नहीं टी बैग है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.