17 July 2024

छात्र ने बनाया लेट होने का ऐसा बहाना, जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी!

टीचर-  तुम क्लास में 30 मिनट लेट क्यों आए हो?
छात्र- सर मैं आपकी क्लास के लिए लेट नहीं, अगली क्लास के लिए जल्दी आ गया हूं.

मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है...?
गोलू- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं...!!!

वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी- मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी- मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश...

टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी? बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी! बच्चे की बात सुनकर टीचर बेहोश है.

यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं. औरत - बस दो मिनट दे दो. यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी...? औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, 'Traveling to Yamlok'! यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश...!!!

पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा- पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता- और सवाल दो?
बेटा- बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...
पिता ने अपना सिर पीट लिया

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.