टीचर के सवाल का छात्र ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो. मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था. छात्र- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर, सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.
एक सज्जन- मैं पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहा हूं. दूसरे ने कहा- वाह! पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है.
लल्लू- पापा आज मेरी गर्लफ्रेंड का बर्थडे है, उसे क्या दू? पापा- दिखने मे कैसी है? लल्लू- मस्त है. पापा- मेरा मोबाइल नंबर दे दे! लल्लू के उड़े होश
पत्नी- मैं तुम्हें सच्चा पारखी मानती हूं. पति ने सुखद आश्चर्य से पूछा- वह क्यों? मेरे बारे में ऐसी धारणा क्यों बनाई? पत्नी- मेरी ताई जी कहा करती थी- तुम जैसी गंवार को कोई उल्लू ही ब्याहेगा.
गोलू ने भोलू से- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो? भोलू ने कहा- हां! गोलू- कैसे? भोलू- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो!
गप्पू मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं? मम्मी- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा? गप्पू- क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं, तो सब यही कहते हैं 'हे भगवान फिर आ गया!'
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.