18 October 2023

पैसा या दिमाग क्या चुनेंगे आप? विद्यार्थी का जवाब सुनकर छूट जाएगी हंसी

एक टीचर ने बच्चे से पूछा- स्कूल क्या है?
बच्चे ने जवाब दिया- स्कूल वो जगह है जहां पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है.

कर्मचारी- हेलो बॉस, मुझे आतंकवादी ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी, किडनी निकाल ली...
बॉस- देख ले…. हो सके तो आजा, आज ऑडिट है.

बेटा- पिताजी मैं 12वीं पास हो गया.
अब मैं डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवा बनाऊंगा.
पिताजी- तू जिस कोरोना की वजह से पास हुआ उसी से दगा करेगा?

बॉयफ्रेंड - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गर्म हो सकता है. गर्लफ्रेंड - हां जरूर, क्यों नहीं. जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं.

टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
विद्यार्थी- पैसा.
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़... दे थप्पड़.

टीचर - 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
स्टूडेंट - सर प्रश्न पूछो
टीचर - बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है?
स्टुडेंट - सर, व्हाट्स एप पर
टीचर - शाबाश, लो 10 में 10 नंबर

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.