जब क्लास में मैडम ने कहा- टीचर पर निबंध लिखकर दिखा, स्टूडेंट ने पूछा ये सवाल... पढ़ें Viral Joke
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!
पापा- बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी ? बेटी- शादी... पापा- गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग करते हुए
जीजा - वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खुबसूरत हो...
साली - जीजू आप बड़े वो हो.
जीजा - अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी खुबसूरत कैसे हो? आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?
साली - फोटोशॉप और कैमरा फ़िल्टर.
जीजा बेहोश...
मां ने रानी से कहा - बेटी, लैंप जला दो...! कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा - बेटी, लैंप जला दिया...? रानी बोली - हां मां, तुमने जब कहा था, तभी चूल्हे में डाल दिया था, अब तक पूरा जल भी गया होगा...!
क्लास में मैडम बोलीं - My teacher पर निबंध लिखकर दिखाओ...! थोड़ी देर में एक लड़के ने खड़े होकर पूछा- मैडम जी, चुड़ैल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं...?
पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं...? पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना, उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं...!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.