टीचर ने पूछा- लड़कियां पराया धन होती हैं तो लड़के क्या हैं? गप्पू का जवाब सुनकर आई हंसी
प्रेमिका- हम कहां जा रहे हैं? प्रेमी- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर... प्रेमिका- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? प्रेमी- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला... जब ब्रेक फेल हो गए
रोहन सर्दी में अपनी बिल्ली को ठंडे पानी से नहला रहा था…मोहन - ठंडे पानी से मत नहला मर जाएगी(जब मोहन घर वापिस आया तो बिल्ली मर गई थीमोहन - मैंने बोला था ना बिल्ली मर जाएगी…रोहन - अरे यार बिल्ली नहलाने से नहीं मरी…. बल्कि नहलाने के बाद निचोड़ेने से मर गई.
चिंटू- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए? पिंटू- क्या...? चिंटू- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है...
एक बुजुर्ग व्यक्ति हर साल अपनी पत्नी से शादी करता था...!
पंडित जी बोले- ऐसा क्यों करते हैं...?
बुजुर्ग बोला- बस एक ही शब्द सुनने की खातिर...!
पंडित जी- कौन सा शब्द...? बुजुर्ग- वही,
जब आप कहते हैं कि लड़के को बुलाओ...!
पंडित जी बेहोश...!
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं?
गप्पू- सर चोर होते है!
टीचर- वो कैसे??
गप्पू- क्योकि चोरों की नजर हमेशा पराये धन पर होती है
पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए? पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी.. उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए शाम को पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया पत्नी बेहोश
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.