17 Mar 2024

जब पत्नी ने कहा- काश मैं न्यूजपेपर होती, तो पति ने दिया ये मजेदार जवाब

जीजा- इतनी देर से तुम क्या सोच रही हो?  साली- जानते हैं कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई. जीजा- तो इसमें क्या हुआ?  साली- सोच रही हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं.

पत्नी- काश मैं न्यूज पेपर होती कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेते. पति- मैं ही यही सोचता काश तुम न्यूज पेपर होती, तो मुझे रोज नई तो मिलती.

चिंटू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो... राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है चिंटू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

बीवी- लड़कों का कॉमनसेंस बिल्कुल जीरो होता है. पति- कैसे? बीवी- देखो ना जेंट्स टॉयलेट में लिख दिया शालू आई लव यू, अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी?

टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए? मोनू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए. मोनू की बात सुनकर टीचर की बोलती हो गई बंद.

टीचर- चिंटू से परेशान थे, टीचर- चिंटू अपने बैग से सारी किताबें निकालो. चिंटू- निकाल लीं सर,  टीचर-ये वाली किताब किसकी है? चिंटू-कागज की है सर, टीचर- ये तो मुझे भी पता है कागज की है. चिंटू- तो फिर क्यों पूछ रहे हैं? टीचर बेहोश है...