07 Mar 2024

'आप बहुत भोले हो', पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गई, भीड़ ने लड़के को खूब मारा, बुरी तरह पीटा, फिर लड़की और स्कूटी को उठाया, एक आदमी बोला- आपको तो नहीं लगी लड़की- नहीं ये तो रोज का काम है, स्कूटी सीख रही हूं ना

पति ने पत्नी को phone किया... बहुत देर घंटी बजती रही पति (गुस्से में )- इतनी देर से फोन क्यों उठाया..? पत्नी (खीज में )- ringtone पर नाच रही थी...

गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं. बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था. गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?  बॉयफ्रेंड- गालियां...

कर्मचारी अपने साहब से- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ? साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती

देवर- आप बहुत सुंदर हो भाभी जी, आप एकदम रानी जैसी हो. भाभी- अरे, सच में क्या? देवर- जी, भाभी जी. भाभी- और बताओ, क्या कर रहे हो अभी? देवर- मजाक

पत्नी- आप बहुत भोले हैं, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है. पति- शुरुआत तो तुम्हारे बाप ने की थी.