तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाल दिया? छोटू ने दिया मजेदार जवाब
टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
छात्र-फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
सदमे में टीचर...
टीचर-मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना, ठीक है?
छात्र- जी सर
टीचर-भारत की राजधानी बताओ
छात्र-फटाफट
टीचर अभी तक चिंटू को पीट रहा है...
टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे?गोलू पता नहीं मैडम.टीचर-अगर तेरे पास पांच भटुरे है, और सब तुझसे मैं ले लूं तो तुम्हारे पास कितना बचेगा?गोलू-छोले...
लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी?
लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेकअप
हो जाएगा तो मिस कॉल कर दूंगी.
ये सुनते ही लड़के के होश उड़ गए...
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
छोटू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए निकाला.
दोस्त- चेन चांदी की थी क्या?
छोटू-नहीं साइकिल की...
पत्नी-तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति- 72 फीसदी मेरी जान.
पत्नी-100 फीसदी क्यों नहीं करते हो?
पति- पगली, लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना...