28 Feb 2024

पति ने की सब्जी की बुराई, पत्नी का जवाब जानकर हंस पड़ेंगे आप

पति- आज सब्जी बिल्कुल भी अच्छी नहीं बनी है. पत्नी- चुपचाप खा लो,सब्जी को फेसबुक पर 500 लोगों ने लाइक किया है और आपके अलग ही नखरे हैं...

छोटू-  दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? दोस्त- घरवाली छोटू- मतलब? दोस्त- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है...

पत्नी- आज मैंने पेपर में पढ़ा कि शराब पीने से लीवर खराब हो जाता है... बंद कर दो प्लीज... पति- तुम कहती हो तो कर देता हूं. पत्नी- कितने अच्छे हो तुम. पति (कुछ देर बाद)- हां, मैंने पेपर वाले से बात कर ली, कल से पेपर नहीं डालेगा...

टीचर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो? बच्चा- मम्मी-पापा लड़ रहे थे. टीचर- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए? बच्चा- मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था...

पत्नी ने रात को 2 बजे नींद से उठाकर पूछा? पत्नी- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था? पति- 98...पर पूछ क्यों रही हो? पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?

अध्यापक ने पढ़ाते हुए प्रश्न पूछा – कौन-सा हाथ लिखने के लिए सबसे अच्छा होता है? एक छात्र ने उत्तर दिया – कोई सा भी नहीं, क्योंकि हम पेन से लिखते हैं...