लड़की ने एयरपोर्ट जाने के लिए पूछा किराया.. ऑटो वाले का जवाब सुन हंस पड़ेंगे आप
एक खूबसूरत लड़की ऑटो वाले से बोली-भैया एयरपोर्ट के कितने पैसे लगेंगे...ऑटो ड्राइवर-400 रुपयेलड़की-ये तो रहा एयरपोर्ट.ऑटो ड्राइवर-सर पर दुपट्टा रख लो, मैडमफ्लाइट लैंडिंग में कहीं बाल खराब न हो जाए.
पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है.पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.पति की बात सुनकर पत्नी गुस्से से लाल हो गई.
चिंटू –यार तुम कल इतने दुःखी क्यों थे?पिंटू –मेरी पत्नी ने पांच सौ रुपये साड़ी के लिए ले लिए थेचिंटू –पर आज इतना खुश क्यों हो रहे हो ?पिंटू –मेरी पत्नी पांच सौ रुपये वाली साड़ी पहन कर तुम्हारी पत्नी से मिलने जा रही है...
टीटू- लड़कियों का जीवन कितना सही है.मौंटी- और लड़के?टीटू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं.और शादी के बाद बीवी से...
भिखारी- एक आदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं,लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा.दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है...