एग्जाम रिजल्ट के बाद बेटे ने बाप से कही ऐसी बात, जानकर हंस पड़ेंगे आप
पिता- अगर इस बार तुम परीक्षा में फेल हुए तो, मुझे पापा मत कहना.रिजल्ट के बाद,पिता- परीक्षा में कितने नंबर आए?बेटा- दिमाग का दही मत कर बाबूलाल, तुमने तो बाप कहलाने का हक भी खो दिया है...
चिंटू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?
मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...
पत्नी- अजी सुनते हो ?
ऊपर से वह बैग उतार देना, मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है.
पति- तो जुबान से ट्राई कर लो.
फिर पति की हुई जोरदार पिटाई...
मां –बेटा क्या कर रहे हो?बेटा –पढ़ रहा हूं मां,मां –शाबाश मेरे बेटा, क्या पढ़ रहे हो?बेटा –आपकी होने वाली बहू की मैसेज.मां दे थप्पड़, दे थप्पड़...
डॉक्टर ने आदमी से पूछा.क्या आपका और आपकी बीवी का ब्लड ग्रुप एक ही है?आदमी ने कहा- क्यों नहीं? जरूर होगा, पचास साल से तो मेरा ही खून जो पी रही है...
पत्नी- डॉक्टर साहबमेरे पती को रात में बड़बड़ाने की आदत है,कोई उपाय बताइए?डॉक्टर- आप उन्हें दिन मेंबोलने का मौका दिया करें...
LKG के बच्चे के पेपर में 0 आया.गुस्से से पिता- यह क्या है?बच्चा- पिताजी, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो हो गए थे,इसलिये उसने मून दे दिया...