15 Mar 2024

चिंटू- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो, लड़की का जवाब जानकर आएगी हंसी

लड़की वाले लड़का देखने गए. लड़की वाले-हमें ऐसा लड़का चाहिए जो, कुछ भी खाता पीता ना हो और कुछ गलत काम न करता हो. पंडित जी-फिर तो आपको ऐसा लड़का, अस्पताल के ICU में मिलेगा...

मिंकी- सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए स्विट्जरलैंड या पेरिस जाने के लिए कहा है, तो हम कहां जाएंगे? पति-दूसरे डॉक्टर के पास...

बच्चा अपनी मां से बोला- मां कोई कहानी सुनाओ न? मां-बेटा मुझे तो कोई कहानी नहीं आती है. हां, तू थोड़ी देर रुक जा. तेरे पापा घर आएंगे तो पूछूंगी कि इतना लेट क्यों हुआ? तो देखना वो कितनी कहानियां सुनाते हैं...

पति हिंदी में थोड़ा कमजोर था. इस वजह से हिंदी में पत्नी को मैसेज भेजने में गड़बड़ी हो गई. 'प्रियतमा की जगह प्रेतआत्मा' लिख दिया. अब पति को दो दिनों से खाना नहीं मिला है...

चिंटू अपनी स्कूल की लड़की को बोला- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो. लड़की- मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं. चिंटू-पगली सर को मत बोल, उनकी तो पहले ही शादी हो गई है...

डॉक्टर- जब तुम परेशान होते हो तो क्या करते हो? पिंटू-जी मंदिर चला जाता हूं. डॉक्टर-बहुत अच्छा करते हो, ध्यान लगाते हो न वहां? पिटूं- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को परेशान होते हुए देखता हूं...