छोटू ने क्लास में देर से आने कि बताई ऐसी वजह, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
टीचर- तुम देर से क्यों आए?
छोटू- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण
टीचर- कैसे बोर्ड के कारण?
छोटू- जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, धीरे चलें'...!
टीचर ने फिर की धुनाई...
साला (जीजा से)-जीजा जी!मेरी बहन तो गाय है गाय,जीजा-फिर गौशाला में हीछोड़ आते,मेरे साथ क्यों बांध दी?
गोलू और मोलू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?गोलू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए...
वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही नहा धो के तैयार हो गयामां- बेटा कहां जा रहा हैबेटा- अरे मां, आज वैलेंटाइन डे है नामां- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है ?बेटा- अरे नहीं मां मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं...
परीक्षा शुरू होने से पहले चिंटू अपने दोस्त बंटी को ज्ञान दे रहा था...
अगर परीक्षा में सवाल बहुत कठिन हो तो आंखें बंद करना,
गहरी सांस लेना और जोर से बोलना- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है,
इसलिए इसे अगले साल फिर पढ़ूंगा...
चिंटू ने पिंटू से पूछा शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़का में क्या अंतर है?
पिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और
मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा...
आधी रात को चिंटू की नींद खुलीचिंटू- अरे पिंटू, उठोपिंटू- बोलोचिंटू- तुम्हें आसमान में क्या नजर आ रहा हैपिंटू- तारे, और तुम्हेंचिंटू- तारेपिंटू- कितना खूबसूरत है आसमानचिंटू- डार्विन के बाप, टेंट चोरी हो गया है...