चिंटू के सवाल का वेटर ने दिया ऐसा जवाब, जानकर आएगी हंसी
चिंटू : मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा
ना तो कोई खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए
वेटर : लेकिन सर ये तो...
चिंटू : नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!
वेटर : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है...
टीचर- चिंटू से परेशान थे,टीचर- चिंटू अपने बैग से सारी किताबें निकालो...चिंटू- निकाल लीं सर!टीचर-ये वाली किताब किसकी है?चिंटू-कागज की है सर, टीचर- ये तो मुझे भी पता है कागज की है.चिंटू- तो फिर क्यों पूछ रहे हैं?
पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार?
पति:- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है...
गप्पू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?
मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...
पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई?दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई.पहला दोस्त - अकेले-अकेले.दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...