Tik Tok बैन होने पर पति को क्यों मिली इतनी खुशी, जानकर खूब हंसेंगे!
पति- सरकार ने टिकटॉक बंद करके बहुत अच्छा किया. पत्नी- इससे आपको क्या मिला?पति- वक्त पर गरम खाना......
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
भोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
भोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुझे मुर्गा बना देती हो.
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- मैं गिर गई थी लग गई.
पति- कहां गिर गई थी और क्या चोट लग गई थी?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी और आंख लग गई थी.
सोनू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था-
आलू ले लो आलू ले लो.
सोनू - लेकिन ये तो जलेबी है.
मोनू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी...
सोनू- यार, शादी मे जाना हैं, कैसा “कोट” पहनकर जाउं कि सब मुझे ही देखें...
गोलू- पेटीकोट पहन के चला जा..! पक्का सब तुझे ही देखेंगे....
एक ताऊ मरने वाला था
घर वालो ने कहा- अब तो भगवान का नाम ले लो.
ताऊ- अब क्या नाम लेना 5 -10 मिनट बाद तो आमना-सामना हो ही जाएगा.