टमाटर के बढ़े दाम तो मिंटू की बीवी ने किया ऐसा काम...चिंटू रह गया हैरान!
मास्टर जी- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?चिंटू- जेबरामास्टर जी- कैसे?चिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना
चिंटू- सब्जी बनाते हुए यार ये टमाटर गल क्यों नहीं रहे हैं?
मिंटू की बीवी बोली, अरे वो टमाटर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि मैंने आलू को ही लाल रंग से रंग दिया है.
चिंटू रह गया हैरान!
एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था...अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया.ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!!डाइटिंग पर हूं बेटा, वरना सारी होशियारी निकाल देता…
साइकल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी...साइकल वाला- आप बहुत लकी होआदमी- ओए, एक तो मुझे साइकल मारी औरऊपर से कह रहा है कि मैं लकी हूं, कैसे?साइकल वाला- आज मेरी छुट्टी है,नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं.
लड़की - प्लीज मुझे सीट दे दो
लड़का - क्यूूं दे दूं?
लड़की - अरे लड़की खड़ी है
सीट भी नहीं दे सकते क्या?
लड़का - आप मुझसे शादी कर लो
लड़की - किस ख़ुशी में कर लूं
लड़का - लड़का कुंवारा घूम रहा है,
शादी भी नहीं कर सकती??