टमाटर का भाव बढ़ना तो ठीक लेकिन अदरक...पढ़ें मजेदार वायरल जोक्स
टमाटर का भाव बढ़ना तो एक बार को समझ में आता हैलेकिन ये अदरक..न ही शक्ल, न ही सूरतफिर भी इसके इतने भाव बढ़ रहे हैंशायद इसी वजह से इसे कूटा जाता है..
टीचर- बताओ बंदर को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं?चिंटू- मंकी टीचर- ये तुमने किताब से देख कर बोला है न?चिंटू- नहीं सर, मैंने तो आपको देख कर बोला.
रेलवे स्टेशन पर लिखा था- 'बिना टिकट यात्रा करने वाले होशियार!ट्रेन के इंतजार में खड़े चिंटू ने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह! जो टिकट न खरीदें वो होशियारऔर हमने खरीद रखी है तो हम बेवकूफ?
पिंकी ब्लाउज सिलवाने दर्जी के पास गई और बोली- भैया, ब्लाउज में बाजू नेट वाली लगाना.नई-नई दुकान खोलने वाले दर्जी ने पूछा - 3G या 4G?पिंकी बेहोश!
एक आदमी ने फेसबुक पर स्टेटस डाला-
'गर्मी बहुत है आज में छत पर सोऊंगा'.
फिर जल्दी जल्दी मच्छरों ने लाइक कर दिया.