13  February 2025

जिसे सुनाई नहीं देता उसको क्या कहते हैं? जवाब जान लोटपोट हो जाएंगे आप

सोनू ने पूछा मोनू से- भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
मोनू बोला - कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता.

चिंटू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंटू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
चिंटू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंटू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं !.

गप्पू- रातभर मुझे नींद नहीं आई,
लल्लू- क्यों?
गप्पू- रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.

भोलू-अरे भाई, जरा एक रुपये का पेट्रोल डाल दो... सेल्समैन-भाई, इतना पेट्रेल डलवाकर जाना कहां है ? भोलू अरे यार, कहीं नहीं जाना, मैं तो ऐसे ही पैसे उड़ा रहा हूं..!!

बॉस की नई कार देखकर एंप्लॉयी खुश होकर बोला- वाह बॉस क्या बढ़िया गाड़ी है. बॉस ने कहा- तू अगर ईमानदारी से काम करेगा, जी लगा के मेहनत करेगा, ओवर टाइम करेगा और टारगेट पूरा करेगा तो..... अगली बार मैं इससे भी बड़ी गाड़ी लूंगा....!

एंप्लॉयी- सर, मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया,
फिर भी 200 रुपये सब्सिडी आ गई.
बॉस- वह सब्सिडी नहीं बल्कि तुम्हारा इन्क्रीमेंट है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.