By Aajtak.in

6 August 2023

Jokes In Hindi

बुजुर्ग ने 80 साल की उम्र में भी पत्नी को डार्लिंग कहने की बताई ये वजह

80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं. इस प्यार का राज क्या है? बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था ,पूछने की हिम्मत नहीं हुई ,इसलिए डार्लिंग कहता हूं.

पत्नी- मैं मायके तभी जाऊंगी,  जब आप मुझे छोड़ने आओगे... पति- मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी,  जब मैं तुम्हें लेने आऊंगा.

मिंकी- बादल गरजते हैं तो तेरी याद आती है. सावन आने से तेरी याद आती है, बारिश की बूंदों से तेरी याद आती है. बंटू- पता है... पता है... तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है, लौटा दूंगा चिंता मत कर!

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे. पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है. पत्नी- क्या गलतफलमी? पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''. तब से पति की नींद गायब है.

चिंटू- सर, मैं आपकी बेटी से 20 साल से प्यार करता हूं. रिंकी के पिता- तो अब क्या चाहते हो? चिंटू- शादी. रिंकी के पिता- थैंक गॉड, मैंने सोचा शायद तुम पेंशन चाहते हो... !

सीटू अपने दोस्त से प्यार एकतरफा होना चाहिए. दोनों तरफ से बराबर होने से शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.