By Aajtak.in

01 Oct 2023

Jokes In Hindi

ट्रेन से सफर करते था बेटा, हो गया पागल...वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था, डॉक्टर- तो इससे क्या? पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया.

लड़के वाले- बेटी तुम्हें कुछ पूछना है तो पूछ लो शर्माओ मत. लड़की- अगर आप लोग समोसा नहीं खा रहे हैं तो मैं खा लूं.

बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें? एम्प्लॉयी - सर, लेकर देखनी है... कैसी लगती है?

बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई. पति- कौन हो तुम? पत्नी- चुड़ैल पति- चल हाथ मिला मैं तेरी बहन का पति.

 मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? टपलू भीड़ को हटाते हुए बोला. जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला - जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं. रास्ता मिल गया और बब्लू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था.