रोहन क्यों था उदास? वजह जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप! पढ़ें Viral चुटकुले
रोहन - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो? मोहन - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था. आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं. तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.
टीचर- तुम देर से क्यों आए? चोलू- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण. टीचर- कैसे बोर्ड के कारण? चोलू- जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें'.
पत्नी- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो...? पति- हां...! पत्नी- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है...! पति- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते...!
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, पहला लड़का- मैं बिज़ी हूं दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना!
पापा- क्या बात है चिंटू आज बड़ा खुश है?
चिंटू- बस पूछो मत पापा
पापा बता....कमबख्त क्या गुल खिला रहा है?
बेटा आपकी होने वाली बहू 12th में पास हो गई है,
फिर क्या था....दे लात और दे चप्पल पड़ी! जमकर हुई धुनाई
पत्नी- सुनते हैं जी, मेरी त्वचा बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है… बताइए ना, मैं क्या लगाऊं? पति- लो बर्तन मांजने वाला साबुन, ये सब चिकनाई ठीक कर देगा अब पति देव की हुई जमकर कुटाई
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.