13 August 2024

पत्नी ने नहीं किया फेसबुक पर वैक्सीनेशन का फोटो पोस्ट... वजह जान पति के उड़े होश!

पति- वैक्सीन लगवा ली?
पत्नी- हां लगवा ली...
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड करी नहीं तुमने...
पत्नी- फोटो तो खींच ली है,  पर जब 30 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी!!

बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर इंजीनियर पिता ने अंगूठा लगाया
बेटा- पापा आप तो पढ़े लिखे हो फिर अंगूठा क्यों ?
पापा- तेरे मार्क्स देखकर टीचर को नहीं लगना चाहिए कि तेरे पिता पढ़े लिखे हैं.

पिता-बेटा! मैं चाहता हूं तुम इतने महान बनो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले. पुत्र-पापा, महान तो मैं बन जाऊंगा पर एक समस्या है. पिता-वह क्या? पुत्र-दुनियां तो गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते, फिर मेरा नाम कैसे फैलेगा.

जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं.
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं !!!

प्मीकू उदास बैठा था...  टिंकू- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है...?  मीकू- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है. मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,  लेकिन न तो शीतल आई और न छाया...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.