7 February 2024

जब प्रेमी ने प्रेमिका को बताया बेवफा, मिला ये मजेदार जवाब

प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया.
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी.
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है क्या हुआ?
मम्मी- नहीं तो! क्या हुआ?
बच्चा- मैंने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला तो लाइट अपने आप चालू हो गई और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी.
उसकी बात सुनकर मम्मी गुस्से में बोली- तू आज फिर “फ्रिज” में टॉयलेट कर आया.

टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी
दे थप्पड़....दे थप्पड़!

मंटू पहले दिन कॉलेज पहुंचा तो खुशी से उछलने लगा
दोस्त- अरे मंटू इतना खुश क्यों हो रहे हो?
मंटू- आज पहली बार किसी लड़की ने मुझसे बात की
दोस्त- अरे वाह! क्या कहा उसने...
मंटू- मैं मेट्रो में बैठा था, वो बोली उठो यह लेडीज सीट है.

एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख टीटू बोला- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें.
दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ.
यहां Tik Tok की शूटिंग हो रही है...तेरी प्रेम कहानी की नहीं.

लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो लड़की- ओह जानू लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो लड़की- सच में? लड़का- हाँ लड़की- और क्या कर रहे हो अभी? लड़का- मज़ाक

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.