8  February 2024

वैलेंटाइन वीक में अचानक क्यों रोने लगा मिंकू, वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

टिंकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा.
मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा.

डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है
सोनू- पहले तो बहुत रोया, 
फिर आंसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है.?
डॉक्टर को लगा झटका!

परीक्षा में सवाल आया था.... चैलेंज किसे कहते हैं? 
स्टूडेंट ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ.

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ 
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''.
तब से पति की नींद गायब है.

श्यामू - डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद में पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर - हां बिल्कुल.
श्यामू - ठीक है डॉक्टर साहब... नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.