7 February 2024

वैलेंटाइन डे पर लड़के ने ऐसे किया प्रपोज, लड़की ने दिया मजेदार जवाब

वैलेंटाइन डे पर मौंटी रोमांटिक अंदाज में बोला...
रमेश -हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है
मौंटी की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो बॉयफ्रेंड खड़ो है का...
मौंटी बेहोश!

भूगोल की खूबसूरत टीचर ने टीटू से पूछा...
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है.
टीटू को पड़े जोर के थप्पड़...

रवि- परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा.
गप्पू- क्यों?
रवि- रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी.

लड़की ने प्यार से लड़के के सीने पर अपना सर रखा
और बोली- जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है.
लड़का - अरे पगली, दिल कुरकुरा नहीं है.
जेब में बीड़ी का बंडल पड़ा है.

टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी
दे थप्पड़....दे थप्पड़!

एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख टीटू बोला- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें.
दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ.
यहां Tik Tok की शूटिंग हो रही है...तेरी प्रेम कहानी की नहीं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.